नई दिल्ली, मोदी सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर उसकी उपलब्धियों को रेखांकित करने के लिए आकाशवाणी ने गीत, वृत्तचित्र और साक्षात्कार पर आधारित विशेष कार्यक्रम प्रसारित करने की एक योजना बनायी है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि इन कार्यक्रमों का प्रसारण आकशवाणी के सभी नेटवर्क के जरिये किया जाएगा जिसमें हिंदी, अंग्रेजी और क्षेत्रीय भाषा के 400 से अधिक केंद्र हैं। भाजपा नीत राजग सरकार 26 मई को सत्ता में अपने तीन वर्ष पूरे कर रही है। अधिकारी ने कहा कि गत तीन वर्ष में सरकार की ओर से किये गए विभिन्न निर्णयों के क्रियान्वयन एवं उसके परिणाम जानने में लोगों की रुचि होगी।