मोदी सरकार मेरी आवाज नहीं दबा सकती: पी० चिदम्बरम

नई दिल्ली,  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदम्बरम ने कहा है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) उनके बेटे कार्ती के खिलाफ आधारहीन और बेतुके आरोप लगा रहा है और कहा कि इन हथकंडों से मोदी सरकार उनकी आवाज नहीं दबा सकती। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ईडी को समय समय पर आरोपों को बार-बार लगाने की आदत है।

कांग्रेस ने संगठनात्मक चुनाव कराने की तिथि की घोषित, राहुल बन सकतें हैं अध्यक्ष

उन्होंने सोमवार को बयान जारी कर कहा, ईडी की आज की प्रेस विज्ञप्ति इसका एक और उदाहरण है। प्रेस विज्ञप्ति में आरोप आधारहीन, पूरी तरह गलत और बेतुके हैं। ईडी ने कहा कि इसने कार्ती और एक कंपनी के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है जो 45 करोड़ रूपये के कथित फेमा उल्लंघन से जुड़ा हुआ है।

Related Articles

Back to top button