मोहन बागान ने एएफसी कप मुकाबले में बेंगलुरु एफसी को हराया

कोलकाता,  एएफसी कप के मुकाबले में मोहन बागान ने अंत में अहम गोल करते हुए रबिंद्र सरोबर स्टेडियम में खेले गए मैच में बेंगलुरु एफसी को 3-1 से हरा दिया। जेजे लालपेखुला ने नौवें मिनट में मोहन बागान को बढ़त दिला दी थी, लेकिन दूसरे हाफ में 52वें मिनट में सेमिनलेन डाउंगेल ने गोल कर बेंगलुरु को बराबरी पर ला दिया।

मोहन बागान ने वापसी की और केन लुइस ने 74वें मिनट में गोल दागकर अपनी टीम को एक बार फिर बढ़त दिला दी। छह मिनट बाद बिक्रमजीत सिंह ने मोहन बागान के लिए तीसरा गोल किया।

Related Articles

Back to top button