नयी दिल्ली, पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का 100वां टेस्ट पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) स्टेडियम मोहाली में खेला जाएगा। इससे पहले यह टेस्ट बेंगलुरु में खेलने की योजना बनाई गई थी। स्थानीय आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ 14 साल के जुड़ाव के कारण चिन्नास्वामी स्टेडियम कोहली के लिए घरेलू मैदान रहा है।
क्रिकबज के अनुसार, श्रीलंका के खिलाफ पहले से घोषित सीरीज को उलटे क्रम में खेला जा सकता है। सीरीज में दो टेस्ट और तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय शामिल हैं। श्रीलंका अपने भारतीय दौरे का आगाज लखनऊ में ट्वेंटी-20 मैच के साथ करेगा। इससे पहले दौरे की शुरुआत टेस्ट के साथ होने वाली थी।
उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) 24 फरवरी को पहले टी-20 की मेजबानी करेगा। उसके बाद दूसरा और तीसरा टी-20 मैच 26 और 27 फरवरी को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) स्टेडियम में खेला जाएगा। यूपीसीए और एचपीसीए दोनों के अधिकारियों ने कार्यक्रम की पुष्टि की है।