जयपुर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को राजस्थान में चुनावी रैलियों को संबोंधित करने से पहले ट्वीट के जरिये जयपुर की अपनी चुनावी सभा की एक छोटी क्लिप शेयर करते हुए कहा कि ‘’यह साफ है कि राज्य भाजपा को चाहता है।’’
मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘मैं आज राजस्थान की यात्रा करने के लिए उत्सुक हूं। हिंडौन, सीकर और बीकानेर में चुनाव प्रचार करूंगा। राज्य की मनोदशा को समझने के लिए, जयपुर में मेरी अंतिम रैली की एक छोटी क्लिप है। यह स्पष्ट है कि राज्य के लोग भाजपा को चाहते हैं।” इस छोटी क्लिप में लोग अपने हाथों में मोबाइल फोन की टार्च लाईट जला कर प्रधानमंत्री का स्वागत करते दिख रहे हैं। कांग्रेस शासित राज्य की राजधानी जयपुर में बुधवार की शाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक चुनावी रैली को संबोधित किया था।
राजस्थान में दूसरे चरण के चुनाव में 12 जिलों – गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली—धौलपुर, दौसा और नागौर – में 6 मई को चुनाव होंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित भाजपा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इन लोकसभा सीटों पर चुनावी प्रचार कर रहें है। राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में से 13 सीटों पर प्रथम चरण में 29 अप्रैल को मतदान हो चुका है।