पेरिस, फ्रांस में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते मामलों के मद्देनजर तीसरी बार राष्ट्रव्यपारी लॉकडाउन प्रभावी हो गया है।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार से प्रभावी हुए लॉकडाउन में सभी विद्यालय तथा गैर जरूरी सामानों की दुकानें अगले चार सप्ताह तक बंद रहेंगी और शाम सात बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा। साथ ही मंगलवार से 10 किलोमीटर तक की यात्रा करने के लिए लोगों को वास्तिवक कारण बताना होगा।
फ्रांस में शुक्रवार को कोरोना से ग्रसित एवं गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती मरीजों में 145 की वृद्धि हुयी। यह संख्या पिछले पांच महीनों के दौरान एक दिन में आईसीयू में भर्ती होने वाले मरीजों की सर्वाधिक संख्या हैं। मौजूदा समय में इस संक्रमण से ग्रसित लगभग पांच हजार मरीज आईसीयू में भर्ती है। यहां शुक्रवार को कोविड-19 के 46,677 मामले दर्ज किए गए थे तथा 304 मरीजों की मौत हुयी थी।