लखनऊ, प्रदेशीय यादव महासभा द्वारा, आज राजधानी मे बैठक कर अपने भावी कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी. बैठक मे काफी संख्या मे यादव समाज के बुद्धजीवियों ने मौजूदा राजनैतिक परिवेश मे प्रदेशीय यादव महासभा की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की और महासभा द्वारा आयोजित किये जाने वाले भावी कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला.
महासभा के अध्यक्ष इंजीनियर आर० एन० यादव ने सभा की अध्यक्षता करते हुये बताया कि प्रदेश की मौजूदा राजनैतिक परिस्थितियों को देखते हुये समाज को संगठित रूप से सतत् कार्य करने की आवश्यकता है. महासभा द्वारा किये जाने वाले कार्यक्रमों की आवश्यकता पर बल देते हुये उन्होंने समाज की विवाह संबंधी समस्याओं और गरीब बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दिये जाने की अपील की. महासभा के कोषाध्यक्ष डा० आर० के यादव ने प्रदेशीय यादव महासभा के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुये कहा कि महासभा के संचालन हेतु धन की आवश्यकता है. मेम्बरशिप और डोनेशन के द्वारा महासभा के पदाधिकारी सदस्य इसमे सहयोग कर सकतें हैं. आर आर सिंह यादव ने यादव समाज के इतिहास पर प्रकाश डालते हुये कहा कि हमे अपने गौरवशाली अतीत को ध्यान मे रखकर आगे बढ़ने की जरूरत है. साथ ही उन्होंने जीवन मे सकारात्मक सोंच के महत्व के बारे मे बताते हुये कहा कि सकारात्मक सोंच के द्वारा हम अपने लक्ष्य तक आसानी से पहंुच सकतें हैं. सभा का संचालन प्रदेशीय यादव महासभा के महासचिव सुधीर यादव ने किया.
यादव महासभा को मुख्य रूप से पूर्व सभासद दिनेश यादव, पूनम यादव, बालाजी कांस्ट्र्क्शन के प्रमुख के० एल० यादव, डी०बी सिंह, दीनबंधु यादव, बलराम यादव, विनीत यादव, गोविंद यादव, अभय यादव, उमेश यादव आदि ने भी संबोधित किया