नई दिल्ली, अभिनेत्री हेजल कीच के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे टीम इंडिया के सिक्सर किंग युवराज सिंह की शादी में उनके ही पिता योगराज सिंह शामिल नहीं होंगे। युवी-हेजल की 30 नवंबर को शादी है। इस हाइ-प्रोफाइल शादी के लिए युवराज ने पीएम नरेंद्र मोदी को भी बुलाया है। आपको बता दें कि युवराज की शादी सबसे पहले पंजाबी रीति-रिवाज के साथ 30 नवंबर को पंजाब में होगी। इसके बाद युवराज और हेजल 2 दिसंबर को हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार गोवा में भी शादी करेंगे। जिसके बाद दिल्ली के छत्तरपुर फॉर्महाउस में 7 दिसंबर को रिसेप्शन का कार्यक्रम रखा गया है। खबरों के मुताबिक युवराज ने बड़े सम्मान के साथ योगराज को शादी के लिए निमंत्रण दिया है। इसके साथ ही उन्होंने शादी के कार्ड में भी योगराज का नाम प्रिंट करवाया है, लेकिन योगराज ने कहा है कि वह इस शादी के समारोह में शिरकत नहीं कर पाएंगे।
योगराज का कहना है कि यह उनका दुर्भाग्य ही है कि वह अपने बेटे की पारंपरिक शादी में शामिल नहीं हो सकेंगे। योगराज ने कहा कि उन्होंने पहले ही युवी की मां को बता दिया है कि वे शादी में नहीं आएंगे। योगराज का कहना है कि वह सिर्फ भगवान में आस्था रखते हैं, न कि किसी धार्मिक गुरू में। आपको बता दें कि युवराज की शादी के पंजाब के फतेहगढ़ साहेब गुरूद्वारे से होगी। हालांकि योगराज ने कहा है कि वे 29 नवंबर को ललित होटल में होने वाली मेहंदी और संगीत समारोह में जरूर शामिल होंगे। योगराज ने कहा कि उनके बेटे युवराज ने उन्हें बड़े सम्मान से बुलाया है और शादी के कार्ड में भी उनका नाम प्रिंट करवाया है। इसलिए अगर मेरा बेटा चाहता है कि मैं वहां मौजूद रहूं तो मैं वहां जाऊंगा। आपको बता दें कि योगराज और शबनम का करीब एक साल पहले तलाक हो चुका है। माता-पिता का तलाक होने के बाद युवराज सिंह ने अपनी मां के साथ रहने का फैसला किया था। योगराज ने अपनी बहू हेजल के बारे में कहा कि हेजल एक परी है, जिसे दुनिया की सारी खुशियां मिलेंगी।