Breaking News

युवराज की स्थिति में सुधार,जल्द करेंगे मैदान पर वापसी

लंदन,  बुखार से पीड़ित भारतीय टीम के बायें हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह की स्थिति में सुधार है और वह जल्द ही मैदान पर वापसी करेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड  की मेडिकल टीम ने  जारी अपनी रिपोर्ट में कहा कि युवराज के बुखार में सुधार है। उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है और उनकी प्रगति संतोषजनक है।

हालांकि रिपोर्ट में कहा गया कि युवराज को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले पहले अभ्यास मैच में न उतरने की सलाह दी गयी है। मेडिकल टीम ने उम्मीद व्यक्त की है कि युवराज के बुखार में जिस प्रकार तेजी से सुधार हो रहा है, वह जल्द ही मैदान पर खेलते नजर आयेंगे। उल्लेखनीय है कि ट्रेनिंग सत्र में कप्तान विराट कोहली, पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी समेत अन्य खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था लेकिन सिक्सर किंग युवराज बीमार होने के चलते इसमें हिस्सा नहीं ले सके थे।

भारत को चैंपियंस ट्राफी में अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ चार जून को खेलना है। गौरतलब है कि चैंपियंस ट्राफी के लिये अनुभवी खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल ऑलराउंडर युवराज बुखार की वजह से शनिवार को टीम के साथ ट्रेनिंग सत्र में भी नहीं उतरे थे और इसके बाद उनके खेलने को लेकर अटकलें शुरू हो गयीं थीं।