युवा शक्ति पूरा करेगी आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का सपना: नितिन गडकरी

जौनपुर,  केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि युवा शक्ति के ज्ञान और क्षमता के भरपूर इस्तेमाल के जरिये आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूरा किया जा सकता है।

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में एक संगोष्ठी को संबोधित करते हुये श्री गडकरी ने कहा कि युवा देश की पूंजी है। ये भविष्य का निर्माण करने वाले शिल्पकार हैं। युवाओं के ज्ञान में बहुत ताकत है, इसका सही उपयोग करके आत्मनिर्भर भारत का सपना पूरा किया जा सकता है।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने इन्क्यूबेशन केंद्र और एलुम्नी कार्यालय का उद्घाटन किया। भारत की संस्कृति और विरासत का वर्णन करते हुए उन्होने कहा कि पूरा विश्व आयुर्वेद और योग पर शोध कर रहा है। विश्वविद्यालय बच्चों के ज्ञान को आकार देने का केंद्र है। इन्हें सही गुरु मिलने पर सही दिशा मिल सकती है।

उन्होंने कहा शोध पर ध्यान देकर देश के किसान को अन्नदाता ही नहीं बल्कि ऊर्जादाता भी बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अब स्मार्ट सिटी के साथ स्मार्टे विलेज बनाने की जरूरत है। जगदीश पुर और नई गंज पर ओवरब्रिज समेत कई निर्माण कार्य की घोषणा के साथ उन्होंने कहा कि 2024 तक यूपी की सड़कों को अमेरिका के टक्कर की बना दिया जाएगा।

संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि सड़कें अपनों को मिलाती हैं, जीवन के दो नियम हैं, धीरज और व्यवहार जो हर व्यक्ति को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। देश के स्वावलम्बन के लिए युवा स्टार्टअप मिशन के रूप में भाग लें। उन्होंने विश्वविद्यालय के निरंतर प्रगति पर विस्तारपूर्वक अपनी बात रखी।

संगोष्ठी में कुलसचिव महेंद्र कुमार, वित्त अधिकारी संजय कुमार राय, परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह, सहायक कुलसचिव अमृतलाल, अजीत सिंह, बबिता सिंह, दीपक सिंह प्रो. अजय द्विवेदी, प्रो. राजेश शर्मा, प्रो प्रदीप कुमार, प्रो. बीडी शर्मा, डा. मनोज मिश्र. डा. संतोष कुमार, डा. रसिकेश, डा. सुनील कुमार, डा. दिग्विजय सिंह राठौर, डा. नीतेश जायसवाल आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button