नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में 11 मार्च को बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में सोमवार को हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है।
विभाग के अनुसार बुधवार को राज्य के सभी मण्डलों में दिन के तापमान में कोई उतार-चढ़ाव नहीं देखा गया। गोरखपुर, फैजाबाद, इलाहाबाद, वाराणसी, कानपुर, लखनऊ, बरेली और आगरा मण्डलों में अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहा। प्रदेश में सबसे ज्यादा गर्म बस्ती रहा। यहां अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने बताया है कि वाराणसी मण्डल में न्यूनतम तापमान का काफी कम रहा। वहीं, लखनऊ, इलाहाबाद, आगरा, बरेली, गोरखपुर, फैजाबाद, कानपुर, झांसी, मेरठ और मुरादाबाद में यह सामान्य से कम दर्ज हुआ।