नयी दिल्ली, उत्तर प्रदेश में अमेठी जिला अंतर्गत आठ रेलवे स्टेशनों का नाम परिवर्तन किया गया है।
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार ने संबंधित स्टेशनों के नाम परिवर्तन का प्रस्ताव दिया था , जिस पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग और सर्वे ऑफ इंडिया ने इस पर अनापत्ति जतायी है।
जिन स्टेशनों का नाम परिवर्तन किया गया है उनके नये नाम इस प्रकार हैं-
कासिमपुर हाल्ट – जायस सिटी, जायस रेलवे स्टेशन- गुरु गोरखनाथ धाम , बनी रेलवे स्टेशन-स्वामी परमहंस, मिस्रौली-मां कालिकन धाम, निहालगढ़-महाराजा बिजली पासी , अकबरगंज रेलवे स्टेशन-मां अहोरवा भवानी धाम , वारिसगंज-अमर शहीद भाले सुल्तानी और फुरसतगंज रेलवे स्टेशन-तपेश्वरनाथ धाम हैं।