बलिया, उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित एक प्राथमिक विद्यालय में छात्रों से शौचालय साफ करवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विभाग ने गुरुवार को इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
वायरल हुए वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि प्राइमरी स्कूल के बच्चे बाल्टी में पानी भरकर विद्यालय का शौचालय साफ रहे हैं। वीडियो में एक शख्स छात्रों को शौचालय साफ करने का निर्देश देता हुआ भी देखा जा रहा है। वह बच्चों को धमकी दे रहा है कि शौचालय की सफाई न करने पर शौचालय में ताला लगा दिया जायेगा।
जिला मुख्यालय के खण्ड शिक्षा अधिकारी एके झा ने बताया कि वायरल विडियो विकास खंड सोहांव के प्राथमिक विद्यालय पिपरा कला नं. 1 का होने की आशंका है। वायरल वीडियो की सत्यता की जांच सोहांव के खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि जांच अधिकारी की आख्या के आधार पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।