नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की और पार्टी द्वारा चुनावी घोषणापत्र में किये गये वादों को पूरा करने को लेकर चर्चा की।
सूत्रों ने बताया कि मंत्री के साथ-साथ उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष मौर्य ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की और वह करीब एक घंटे तक वहां रहे। इस दौरान दोनों नेताओं ने उत्तर प्रदेश के लोगों से किये गये वादों को पूरा करने को लेकर चर्चा की ताकि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में वे राज्य में पार्टी के शानदार प्रदर्शन को दोहरा सकें। मौर्य ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह और वित्त मंत्री अरुण जेटली से भी अलग-अलग मुलाकात की।