यूपी के तीन वरिष्ठ कांग्रेसी अन्य राज्यों से भेजे जायेंगे राज्यसभा

लखनऊ, हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद संक्रमण काल से गुजर रहे उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ताओं के मनोबल को बरकरार रखने के लिये पार्टी आलाकमान ने प्रदेश के तीन वरिष्ठ नेताओं को अन्य राज्यों के रास्ते राज्यसभा की दहलीज पार कराने का फैसला किया है।

पार्टी द्वारा रविवार को जारी दस उम्मीदवारों की सूची में उत्तर प्रदेश के तीन वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल है जिनमें

पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला छत्तीसगढ़ से, इमरान प्रतापगढ़ी को महाराष्ट्र और प्रमोद तिवारी को राजस्थान से राज्य सभा भेजा जायेगा।

गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में कांंग्रेस मात्र दो सीटों पर सिमट गयी थी जिसके बाद प्रदेश की रिक्त 11 राज्यसभा सीटों के लिये होने वाले चुनाव में वह रेस से बाहर है। उसके एक मात्र राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल इस चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) के समर्थन से निर्दलीय चुनाव मैदान में है।

Related Articles

Back to top button