यूपी नगर निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी अबकी पहली बार चुनाव मे उतरी. आम आदमी पार्टी ने नगर निगम पार्षद की दो, नगर पंचायत अध्यक्ष की एक, नगर पंचायत सदस्य की 14 और नगर पालिका परिषद सदस्य की छह सीटों पर दर्ज की है. आप के खाते मे पहली सीट ग्रामीण इलाके से आयी. कानपुर के बिल्हौर में आप के उम्मीदवार मोहम्मद शकील ने नगर पालिका परिषद में जीत दर्ज कराई है. नगर पंचायत मे आप के 4 उम्मीदवार प्रतापगढ़ में कटरा मेदनीगंज निकाय में सदस्य चुने गए हैं. नगर निगम में भी आप के दो उम्मीदवार पार्षद बनकर सदन पहुंचे हैं.
वहीं, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने भी यूपी नगर निकाय चुनाव में अबकी बार किस्मत आजमाई. चुनाव मे एआईएमआईएम का प्रदर्शन आश्चर्यजनक रहा उसने समाजवादी पार्टी के गढ़ मे उसे पीछे छोड़ दिया. फीरोजाबाद नगर निगम में एआईएमआईएम ने चौंकाने वाले नतीजे दियें हैं. यहां एआईएमआईएम के मेयर पद की उम्मीदवार 56500 वोट लेकर दूसरे स्थान पर रही हैं. जबकि सपा उम्मीदवार को 45900 और बसपा उम्मीदवार को 41500 वोट मिले हैं.
दोनों नए दलों को कम नहीं आंका जा सकता है. क्योंकि यह यूपी मे इनकी शुरूआत है. लोकसभा चुनाव में हार के बाद आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया था लेकिन यूपी निकाय चुनाव के साथ आप ने यूपी में शुरूआत की है. निकाय चुनाव के परिणामों के मुताबिक नये दलों ने यूपी मे अपनी अच्छी उपस्थिति दर्ज की है.