यूपी:  कैदी का शव जेल शौचालय में मिला

बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश की बुलंदशहर जिला जेल में प्रेमिका की हत्या के आरोप में निरुद्ध एक बंदी का शव मंगलवार सुबह जेल शौचालय में फांसी के फंदे पर लटका मिला ।

जेल अधीक्षक आरके जयसवाल ने बताया कि थाना छतारी के ग्राम कमोन निवासी संदीप नामक एक बंदी प्रेमिका की हत्या के आरोप में पिछली अप्रैल से जेल में निरूद्ध था। नित्य की भांति आज प्रातः वह बैरक से शौच आदि से निवृत्ति होने शौचालय गया था और उसने अंदर से दरवाजा बंद कर फांसी लगा ली।

उन्होने बताया कि लंबे समय तक भी जब गेट नहीं खुला तथा अंदर से किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया ना होने पर जेल प्रशासन ने शौचालय का दरवाजा तोड़ा जहां फांसी के फंदे पर लटके संदीप केशव को वहां से उतारकर राजकीय अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जेल प्रशासन का कहना है कि संदीप जेल में परेशान रहता था तथा बैरक के अन्य बंदियो से खुद को बेकसूर बताता था। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

Related Articles

Back to top button