लखनऊ, यूपी कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अधयक्षता मे हुई बैठक मे कानपुर , वाराणसी मे मैट्रो को मंजूरी मिल गई है। इसके तहत अब कानपुर में भी जल्द ही मेट्रो दौड़ेगी। कानपुर के बाद अगला शहर वाराणसी होगा। पंचायतीराज विभाग की सेवा नियमावली में बदलाव होगा। कैबिनेट ने पंचायतीराज इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रेनिंग को मंजूरी दे दी है । मरीजों की डायलिसिस के लिए सरकार प्रोग्राम बना रही है। 18 मंडलों में डायलिसिस को पीपीपी मोड पर किया जाएगा।इसमें कोई पैसा नहीं लिया जाएगा। परिवहन निगम में 1200 मृतक आश्रितों को नौकरी मिलेगी।आगरा में शमसाबाद नगरपालिका अपग्रेड होगी। इसके अलावा सीमेंट पर एक फीसदी टैक्स बढ़ाने को भी मंजूरी मिल गई है।