यूपी-चुनाव आयोग के निर्देश पर थानेदारों के बम्पर तबादले की तैयारी
September 2, 2016
लखनऊ, उत्तर प्रदेश के जिलों में थानेदारों के लिए एक दुःख खबरी है। आगामी विधान सभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने थानेदारों के तबादले के लिए डीजीपी मुख्यालय को निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है इस निर्देश पर पुलिस महानिदेशक कार्यलय से आगामी एक सप्ताह के भीतर बम्पर तबादले किये जायेंगे।
सूत्रों के मुताबिक, तबादला होने की खबर मिलते ही से जमे बैठे थानेदारों ने सत्ता पक्ष और पुलिस अधिकारियों की परिक्रमा करनी शुरू कर दी है। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग का पहला हंटर थानेदारों पर चलने जा रहा है। चुनाव आयोग ने डीजीपी कार्यालय को लम्बे समय से जिलों में तैनात इंस्पेक्टरों के तबादले के निर्देश दिए हैं। इसके तहत सभी एसपी, डीआईजी और आईजी से प्रमाणपत्र लिया जायेगा। इस निर्देश से अब जुगाड़ से पोस्टिंग पाने वाले इंस्पेक्टर बोरिया बिस्तर बांध लें। बताया जा रहा है आगामी 7 सितम्बर तक 5 दिनों में यूपी में इंस्पेक्टरों के बम्पर तबादले होंगे इसके तहत इंस्पेक्टरों को ट्रांसफर सर्टिफिकेट भी देने होंगे।