यूपी-बिहार समेत उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम

New Delhi: People wait for train on a dense fog in New Delhi on Saturday. PTI Photo by Shahbaz Khan(PTI12_27_2014_000020B)

जयपुर, राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में रात के तापमान में मामूली बढोत्तरी होने के बावजूद राज्य में कड़ाके की सर्दी का दौर भी जारी रहा।

मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सीकर न्यूनतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस के साथ राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा। श्रीगंगानगर में न्यूनतम तापमान 2.1 डिग्री सेल्सियस, जयपुर और बीकानेर में 2.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि पिलानी में न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस, अजमेर में 3.1 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 3.6 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 5.7 डिग्री सेल्सियस, बाडमेर में 6.2 डिग्री सेल्सियस और जोधपुर में 7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि सीकर और अलवर तेज शीतलहर, जबकि अजमेर, जयपुर, पिलानी, कोटा, जैसलमेर, बीकानेर, चूरू और श्रीगंगानगर शीतलहर की चपेट में रहे।

विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान राज्य के अधिकतर हिस्सों में शीतलहर जारी रहने और तापमान में विशेष बदलाव नहीं होने के साथ सर्दी का प्रकोप बने रहने की संभावना जताई है।

Related Articles

Back to top button