लखनऊ, उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव में मिली जीत से उत्साहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपने आगामी कार्यक्रमों एवं अभियानों के लेकर क्षेत्र स्तर पर बैठके करेगी।
इस क्रम में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी व प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह की उपस्थिति में 17, 18 व 19 मई को क्षेत्र स्तर पर आयोजित होने वाली बैठकों में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह समेत अन्य केन्द्रीय पार्टी पदाधिकारियों हिस्सा लेंगे।
पार्टी के प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला ने बताया कि भाजपा द्वारा संगठनात्मक दृष्टि से बनाए गए सभी छह क्षेत्रों अवध, काशी, गोरखपुर, कानपुर-बुंदेलखण्ड, ब्रज, पश्चिम में 17,18 व 19 मई को क्षेत्रीय बैठकें आयोजित की गई हैैं। 17 मई को पश्चिम व काशी क्षेत्र की बैठक होगी जबकि 18 मई को ब्रज व गोरखपुर क्षेत्र की बैठक होगी। कानपुर व अवध क्षेत्र की बैठक 19 मई को होगी।
श्री शुक्ला ने बताया कि क्षेत्रीय बैठकों में पार्टी के क्षेत्र प्रभारी/क्षेत्रीय समन्वयक, क्षेत्रीय अध्यक्ष, क्षेत्रीय पदाधिकारी, उस क्षेत्र में रहने वाले प्रदेश पदाधिकारी व प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य, जिला प्रभारी/जिलाध्यक्ष, सांसद, विधायक, नवनिर्वाचित महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष सहित अन्य वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी शामिल होंगे।