यूपी मे, उपमुख्यमंत्री के पद के औचित्य पर, उठ रहें हैं सवाल…
May 17, 2017
लखनऊ ,उत्तर प्रदेश विधान परिषद में समाजवादी पार्टी के शतरूद्र प्रकाश ने उपमुख्यमंत्रियों के किसी सदन के सदस्य न होने के बाद भी वेतन, भत्ते और सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने पर औचित्य का सवाल खडा किया ।
शतरूद्र प्रकाश ने कहा कि संविधान में उप मुख्यमंत्री का पद ही नहीं है तो प्रदेश में दो उपमुख्यमंत्रियों को किस नियम के तहत मनोनीत किया गया है और किस कानून के तहत वेतन दिया जा रहा है ।
विधान परिषद में नेता सदन अौर उपमुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा ने कहा कि वह वेतन आदि नियमानुसार ही ले रहे हैं। नेता सदन का जबाब आने के बाद औचित्य का प्रश्न सभापति रमेश यादव ने अस्वीकार कर दिया ।