लखनऊ, बसपा मुखिया मायावती की अध्यक्षता में हुई पार्टी विधायक दल की बैठक में बहुजन समाज पार्टी विधानमंडल दल ने वरिष्ठ विधायक गयाचरण दिनकर को विधानसभा में पार्टी और प्रतिपक्ष का नेता बनाने का निर्णय लिया है।हाल ही पार्टी छोड़ गये स्वामी प्रसाद मौर्य की जगह पर दिनकर को पार्टी एवं प्रतिपक्ष का नेता बनाने का निर्णय बसपा मुखिया मायावती की अध्यक्षता में हुई पार्टी विधायक दल की बैठक में लिया गया।
पार्टी मुखिया मायावती के खिलाफ बगावत की आवाज उठाकर मौर्य के पार्टी छोड़ जाने के बाद नेता विरोधी दल पद के लिए चार विधायकों का नाम लिया जा रहा था। मगर गयाचरण दिनकर पार्टी मुखिया की पहली पसंद बनकर उभरे। गयाचरण दिनकर दलित वर्ग के हैं और फिलहाल बुंदेलखण्ड अंचल की नरैनी (बांदा) सीट से विधायक हैं।