Breaking News

यूपी में 48 घंटे में जोरदार बारिश की संभावना, अलर्ट जारी

 

गोरखपुर,  मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में 48 घंटे के अंदर जोरदार बारिश का अलर्ट जारी किया है। यह बरसात प्रदेश के दस जिलों में होगी। इनमें तराई बेल्ट के अधिकांश जिले शामिल हैं। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक जिन जिलों में हाई अलर्ट जारी किया गया है, उनमें बहराइच, बलरामपुर, गोंडा, लखीमपुर खीरी के साथ गोरखपुर मंडल के कुशीनगर, महराजगंज और बस्ती मंडल का सिद्धार्थनगर शामिल है।

रहे जो सपा और बसपा एक होकर ,तो भाजपा का मैंच ओवर- लालू यादव

 यूपी मे 25 आईएएस के  तबादले,मथुरा फैजाबाद नगर निगम में आईएएस की तैनाती

 इसके अलावा मुज्जफरनगर, शाहजहांपुर, श्रावस्ती में भी बरसात का कहर टूटने वाला है। मौसम विभाग ने दस जिलों में हाई अलर्ट के अलावा पूर्वोत्तर रेलवे को भी अलर्ट किया है। रिलीफ कमिश्नर को चेतावनी पत्र भेजा गया है। इसके साथ ही एनसीआर और एनआर  को भी चेतावनी दी गयी है। इन्हें बाढ़ प्रभावित जिलों में सतर्कता बरतने को कहा गया है। बाढ़ग्रस्त जिलों को भी चेतावनी पत्र भेजा गया है।

एक देश, एक बाजार, एक कर सही’ तो ‘एक देश, एक जाति’ कैसे गलत ?

समाजवादी पार्टी को टूट से बचाने के लिये, शिवपाल सिंह का बड़ा बयान…..

यूपी में हुए बम्पर सीएमओ के तबादले,देखें पूरी लिस्ट

अब मुलायम सिंह की आवाज का, लिया जायेगा नमूना….