Breaking News

यूपी में एक दिन में 11 हजार से अधिक कोरोना के नए मामले

लखनऊ, वैश्विक महामारी कोविड-19 की तीसरी लहर घनी आबादी वाले उत्तर प्रदेश में तेजी से फैल रही है। टीकाकरण की रफ्तार तेज होने के बावजूद सोमवार को संक्रमण की चपेट में आये 11 हजार 89 नए मरीजों की पहचान की गयी है जिसे मिला कर प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 44 हजार 466 हो गयी है।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल दो लाख पांच हजार 309 सैम्पल की जांच की गयी। कोरोना संक्रमण के 11,089 नये मामले आये हैं। कल विभिन्न जिलों से आरटीपीसीआर जांच के लिए 1,35,139 सैम्पल भेजे गये है। पिछले 24 घण्टों में 543 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 44,466 एक्टिव मामले हैं, जिनमे से 43,050 लोग होम आइसोलेशन में है।

उन्होने बताया कि प्रदेश में कल 10 जनवरी को एक दिन में कुल 19,86,522 डोज दी गयी, जिसमें 15 से 18 वर्ष के बच्चों को पांच लाख 140 डोज दी गयी है। प्रदेश में कल तक 18 वर्ष से अधिक 90.2 फीसदी लोगों को पहली डोज दे दी गयी थी। दूसरी डोज सात करोड़ 99 लाख 78 हजार 343 लोगों को लगायी गयी है। 15 से 18 वर्ष के बच्चों को अब तक 29,40,921 वैक्सीन की प्रथम डोज दी गयी है, जो उनकी अनुमानित संख्या का 20.99 प्रतिशत है।

प्रसाद ने बताया कि सोमवार से प्रदेश में प्रीकॉशन डोज देना प्रारम्भ हो गया है। कल 10 जनवरी को 59,696 प्रीकॉशन डोज दी गयी है। उन्होने अपील की कि सभी लोग अपना कोविड टीकाकरण अवश्य करवाये। जिन लोगों ने प्रथम डोज ले ली है, वे अपनी दूसरी डोज भी समय पर जरूर ले। कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नही हुआ है। इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करे। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें।