Breaking News

यूपी में कोरोना वायरस के इतने नये मामले आये सामने

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में कोराेना संक्रमण का प्रभाव दिन पर दिन कम हो रहा है। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना संक्रमण के 1573 नये मामले सामने आये और 21 लोगों की मौत हो गयी हालांकि 1889 मरीज स्वस्थ होकर घरों को लौट गये।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में अब तक पांच लाख 12 हजार 850 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की जा चुकी है। इनमें चार लाख 82 हजार 854 मरीज उपचार के दौरान स्वस्थ हो चुके है ज कि 7393 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। राज्य में फिलहाल 22 हजार 603 मरीजों का उपचार किया जा रहा है।

राज्य में पिछले 24 घंटे में श्रावस्ती,महोबा,हमीरपुर,कानपुर देहात,संतकबीरनगर,गाजीपुर,महाराजगंज जिले में कोरोना का एक भी नया मामला सामने नहीं आया वहीं अयोध्या,बाराबंकी,बलिया,शाहजहांपुर,देवरिया,जौनपुर,आजमगढ़, कुशीनगर,रामपुर, बुलंदशहर,गोंडा, सीतापुर,सुल्तानपुर, फरूखाबाद, उन्नाव, अमरोहा,सिद्धार्थनगर, बहराइच, हापुड़, फतेहपुर,मैनपुरी,फिरोजाबाद,कन्नौज,अमेठी, मिर्जापुर,शामली,ललितपुर,मऊ,एटा,भदोही, चित्रकूट,बलरामपुर,कासगंज, अंबेडकरनगर, बागपत और हाथरस में दस से कम मरीज मिले।

लखनऊ में सबसे ज्यादा 231 मरीज मिले वहीं प्रयागराज में 128,गाजियाबाद में 158,मेरठ में 168 और नोएडा में 84, कानपुर में 73 और वाराणसी में 49 नये मरीज पाये गये।

आज तक 17 करोड 38 लाख आठ हजार 758 सैंपल्स लैब मेें भेजे गये जिनमें 17 करोड़ 12 लाख दो हजार 647 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिसमें पिछले 24 घंटे में जांचे गये 73 हजार 161 नमूने शामिल हैं।