लखनऊ, म्यांमार से गुवहाटी के रास्ते लखनऊ से अंबाला भेजी जा रही तीन करोड़ की विदेशी सिगरेट के साथ दो तस्करों को डीआरआई ने लखनऊ से गिरफ्तार किया है. चाय के बैग्स की आड़ में ये विदेशी सिगरेट अंबाला ले जाई जा रही थी. गिरफ्तार तस्करों को डीआरआई ने लखनऊ कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
डीआरआई को सूचना मिली कि म्यांमार से जहाज़ से सामान भारत लाया जा रहा है. इसे असम में उतारा गया वहां से इसे एक ट्रक पर लोड किया गया. PB-10-GK-0547 नंबर की ट्रक अंबाला के लिए रवाना हुई. जब ये गाड़ी लखनऊ शहर पार कर रही थी. तभी डीआरआई की टीम ने फैजाबाद रोड पर इसे पकड़ लिया.
टीम ने ट्रक ड्राईवर बलविंदर सिंह और उसके सहयोगी अवतार सिंह गिरफ्तार कर लिए गए हैं. बलविंदर और अवतार से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो दोनों ने तस्करी की बात कबूल कर ली. विन, पेरिस और एसे लाइट जैसे ब्रांड के महंगे विदेशी सिगरेट मिली. जानकारों के मुताबिकक विदेशी सिगरेट की अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कीमत करीब तीन करोड़ रूपये है. फिलहाल डीआरआई की टीम दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.