लखनऊ, चारबाग मेट्रो स्टेशन के पास दो बेखौफ हमलावरों ने चेकिंग में रोके जाने पर नाका कोतवाली में तैनात सिपाही अजीत यादव को पीट दिया. सिपाही के धक्का देकर दोनों के दौड़ाने पर उन्हें गोली मार दी. गोली लगने के बावजूद बहादुर सिपाही ने दोनों हमलावरों को दबोच लिया। मौके पर मौजूद दो अन्य साथी पुलिसकर्मियों ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है.
घायल सिपाही को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक सिपाही अजीत यादव की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे डीजीपी ओपी सिंह ने ट्रामा सेंटर पहुंचकर घायल सिपाही से मुलाकात की. डीजीपी ओपी सिंह ने अजय यादव को गैलेंट्री अवार्ड देने की सिफारिश की है.
रसोई गैस सिलेंडर हुआ इतना महंगा,कीमत जानकर रह जाएगें हैरान…
यहां डॉक्टरों ने सिपाही की हालत खतरे से बाहर बताई है. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि नाका थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान सिपाही अजीत यादव सिपाही को गोली लगी थी. उन्होंने बताया कि सिपाही खतरे से बाहर हैं. बहादुर अजीत यादव ने घायल होने पर भी दोनों युवक को खुद दौड़ाकर पकड़ा. बदमाशों के पास से असलहा भी बरामद हुए हैं. पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है.