मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि सूबे में साल 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव में ऐसे महागठबंधन के गठन की सम्भावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। हालांकि अखिलेश ने यह स्पष्ट नहीं किया कि उस महागठबंधन में सपा के साथ और कौन-कौन से दल शामिल हो सकते हैं।
संतकबीर नगर जिले के सेमेरियावां में एक विवाह समारोह में शिरकत करने आये मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से बातचीत में बिहार की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी भाजपा से मुकाबले के लिये समान विचारों वाले दलों के महागठबंधन की सम्भावना व्यक्त की.
मुख्यमंत्री ने जौनपुर में भी एक निजी कार्यक्रम मे संवाददाताओं से कहा कि साम्प्रदायिक शक्तियों से अगर किसी दल ने सार्थक मुकाबला किया है तो वह सपा ही है। उत्तर प्रदेश में हाल में हुए पंचायत चुनाव में जनादेश सपा के पक्ष में रहने का दावा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायत चुनाव में जनता ने जिस तरह भाजपा को नकारा है, उससे तय हो गया है कि वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में सपा फिर सत्ता में लौटेगी।