Breaking News

यूपी में बीजेपी ने जारी की मेयर प्रत्याशियों की पहली सूची, जानिए किसको मिला टिकट ?

लखनऊ , भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने प्रथम चरण निर्वाचन में महापौर प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की. इस सूची में पांच नगर निगमों के भाजपा प्रत्याशी घोषित किये गए हैं.  बीजेपी की तीन दिन तक चली बैठक में तमाम बार प्रत्याशियों के नामों पर मंथन किया गया है, जिसके बाद अध्यक्ष ने यह सूची जारी की.

इसी कड़ी में अयोध्‍या से ऋषिकेश उपाध्‍याय और कानपुर से प्रमिला पांडे, मेरठ से कान्ता कर्दम और आगरा से नवीन जैन को उम्‍मीदवार बनाया है. वहीं लखनऊ नगर निगम के लिए 110 पार्षद उम्‍मीदवारों की घोषणा की है. लेकिन मेयर के नाम की घोषणा अभी तक नहीं की गई हैं.

लखनऊ में मेयर पद के प्रत्याशी चुनने की जिम्मेदारी लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह, दो बार लखनऊ के मेयर रहे डॉ दिनेश शर्मा, मंत्री आशुतोष टंडन, ब्रजेश पाठक और रीता बहुगुणा जोशी के हाथ है.  वार्डों के प्रत्याशियों का नाम लगभग तय हो गया है, लेकिन पेंच महापौर को लेकर फंसा है.