यूपी में बढ़ते कोरोना को लेकर सरकार सख्त, रायबरेली में लगा नाईट कर्फ्यू

रायबरेली, उत्तर प्रदेश में रायबरेली में जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव के आदेश से नाईट कर्फ्यू लागू हो गया है। कोरोना कर्फ्यू रात्रि 9 बजे से सुबह 6 बजे तक लगाया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए है कि जिन जिलों में प्रतिदिन 100 कोविड-19 के संक्रमण के मामले या जहाँ 500 से अधिक संक्रमण के एक्टिव मामले है वहाँ रात्रि कर्फ्यू लगाया जाए। यह कर्फ्यू आगामी 21 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा लेकिन आगामी 30 अप्रैल तक सरकारी या गैर सरकारी सभी शिक्षण संस्थाओं की कक्षा 1-12 तक बंद रहेगी।

नाईट कर्फ्यू में आवश्यक वस्तुओं की सेवा, दवा पेट्रोल पंप वगैरह, रात्रि में बसों रेल एयरपोर्ट के यात्रियों को बाधित नही किया जाएगा । उनके टिकट पास के भांति मान्य होंगे । इसी तरह रात्रि कालीन शिफ्टों के सरकारी अर्ध सरकारी कर्मचारियों तथा आवश्यक वस्तुओं व सेवाओ के निजी क्षेत्र के कर्मचारियों को आवागमन में छूट रहेगी इनका परिचय पत्र पास की तरह मान्य होगा । पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने कहा है कि अनावश्यक रूप से बाहर घूमने वालो पर सख्ती बरती जाएगी।

Related Articles

Back to top button