कासगंज, उत्तर प्रदेश में कासगंज जिले के थाना पटियाली क्षेत्र में दरियावगंज के पास शनिवार को माघ पूर्णिमा के दिन कादरगंज गंगा घाट पर गंगा स्नान करने जाते हुये श्रद्धालुओं से भरी ट्रेक्टर ट्राॅली के तालाब में गिरने से 15 श्रद्धालुओं की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पीड़ित एटा के जैथरा थाना क्षेत्र के कसा गांव के बताये जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। मृतकों में सात बच्चे और आठ महिलाएं हैं।
दुर्घटना की खबर मिलते ही पटियाली के उपजिलाधिकारी (एसडीएम) और सीओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
कासगंज की पुलिस अधीक्षक (एसपी) अपर्णा रजत कौशिक और जिला अधिकारी सुधा वर्मा भी मौके पर मौजूद हैं।
एसपी कासगंज ने केवल ट्रेक्टर ट्राली पलटने की पुष्टि करते हुये बताया है कि एसडीएम और सीओ कासगंज घटना स्थल पर मौजूद हैं। राहत बचाव कार्य जारी है।
पटियाली के सीओ विजय सिंह राणा ने भी घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि राहत एवं बचाव कार्य जारी है।