यूपी सरकार का बड़ा फैसला – अच्छे प्राइवेट डाक्टर अब सरकारी अस्पतालों में भी करेंगे इलाज
August 19, 2016
आगरा, उत्तर प्रदेश सरकार अब चिकित्सा के क्षेत्र में जनहित मे एक बड़ा फैसला लिया है। यूपी सरकार अब चिकित्सा के क्षेत्र में भी पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) का सहारा लेगी। इसके बाद प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में जल्द निजी डॉक्टर इलाज करते नजर आएंगे। पीपीपी के तहत अस्पतालों में निजी डॉक्टरों को किराये पर ओपीडी दी जाएगी। इससे एक ही छत के नीचे नामचीन चिकित्सकों से मरीज इलाज करा सकेंगे।
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दीपक सिंघल ने आगरा दौरे में यह जानकारी दी। सिंघल ने पत्रकारों से कहा कि पीपीपी मॉडल के सहारे स्वास्थ्य सेवाएं सुधारने का प्रयास किया जाएगा। प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर उपलब्ध रहें, इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
मुख्य सचिव ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में जो भी सेवाएं मिल रही हैं, उनका सही तरीके से प्रचार-प्रसार कराया जाए। उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं व बच्चों में कुपोषण रोकने के लिए हौसला पोषण मिशन योजना शुरू की गई है। इसके तहत सोमवार से शनिवार तक आंगनबाड़ी केंद्रों में गर्भवती महिलाओं व बच्चों को गर्म खाना मिलेगा, जिसमें घी भी शामिल होगा। सरकारी अस्पतालों में मुफ्त दवाएं व जांच शुरू हो गई हैं।
उन्होंने आगरा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में प्रमुख सड़कों में साइनेज लगवाने के निर्देश दिए, जिससे कि यहां के अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों की जानकारी हो सके।