लखनऊ ,नोटबंदी की सालगरिह पर जहां एक तरफ भाजपा ने इसका जश्न मनाया वहीं विपक्षी पार्टियों ने इसका विरोध किया। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी नोटबंदी का विरोध करते हुए एक ट्वीट किया। अखिलेश यादव के इस ट्वीट के लगभग चौदह घंटों बाद गुजरात के पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने भी एक ट्वीट किया। खास बात यह थी कि यह हार्दिक का यह ट्वीट अखिलेश यादव के ट्वीट का हूबहू कॉपी था।
भाजपा सरकार से त्रस्त जनता, समाजवादी प्रत्याशियों को जितायेगी-अखिलेश यादव
सपा ने सभी मेयर प्रत्याशियों की आधिकारिक घोषणा की, देखिये किसकी कितनी हिस्सेदारी ?
अखिलेश ने 7 नवंबर को रात 8 बजे ट्वीट किया, ‘अर्थव्यवस्था की बदहाली, कारोबार-उद्योग की बर्बादी व देशव्यापी बेरोज़गारी में नोटबंदी का जश्न दुखद है। ये नोटबंदी का एक बरस नहीं बरसी है।’ हार्दिक पटेल ने 8 नवंबर को सुबह 10:30 बजे ठीक इसी तरह का ट्वीट किया, बिना एक भी पाई-मात्रा के अंतर के।
सपा ने लखनऊ में शेष पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी की…..
बीएसपी ने अपने लखनऊ पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी की…..
प्रद्युम्न मर्डर केस में सीबीआई ने किया नया खुलासा……….
अर्थव्यवस्था की बदहाली, कारोबार-उद्योग की बर्बादी व देशव्यापी बेरोज़गारी में नोटबंदी का जश्न दुखद है. ये नोटबंदी का एक बरस नहीं बरसी है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 7, 2017
अर्थव्यवस्था की बदहाली, कारोबार-उद्योग की बर्बादी व देशव्यापी बेरोज़गारी में नोटबंदी का जश्न दुखद है. ये नोटबंदी का एक बरस नहीं बरसी है.
— Hardik Patel (@HardikPatel_) November 8, 2017