ये पूर्व आईपीएस अधिकारी बसपा में होंगे शामिल

हैदराबाद, भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पूर्व अधिकारी आरएस प्रवीण कुमार बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में शामिल होंगे।

श्री कुमार तेलंगाना के नलगोंडा में रविवार की शाम आयोजित ‘राज्याधिकार संकल्प सभा’ में भागीदारी के साथ अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत करेंगे।

नलगोंडा जिला बसपा के नेताओं ने बताया कि जनसभा में तेलंगाना और पड़ोसी राज्यों से करीब दो लाख बहुजन और दलित शामिल होंगे। जनसभा के लिए व्यापक तौर पर व्यवस्था की गयी है।

समाज कल्याण आवासीय शैक्षणिक संस्थान के पूर्व सचिव रहे तथा हाल में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने वाले श्री कुमार ने कहा कि वह कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए काम करेंगे।

Related Articles

Back to top button