कोलकाता, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्ट इंडीज से पहला टी 20 छह विकेट से जीतने के बाद कहा कि हां, मैच बीच में फंस गया था, लेकिन अंत में हम जीत गए। यह अच्छी बात है। हमने अच्छी गेंदबाज़ी की और उन्हें कम स्कोर पर रोका।
रोहित ने बुधवार को मैच के बाद कहा,’बल्लेबाज़ी में बीच में ज़रूर थोड़ी सी चूक हुई, जैसा मैंने पहले भी कहा। रवि बिश्नोई एक अच्छे टैलेंट हैं और उनमें विविधता है। वह पॉवरप्ले से लेकर अंत तक अच्छी गेंदबाज़ी कर सकते हैं। उन्होंने पहले मैच में अच्छी गेंदबाज़ी की। हमने श्रेयस से बात की है कि हमें एक ऐसे बल्लेबाज़ की आवश्यकता है, जो थोड़ी गेंदबाज़ी भी कर ले और वह इसे समझते भी हैं। टीम में अच्छे खिलाड़ी हैं और यह अच्छी प्रतिस्पर्धा है कि हमें अच्छे खिलाड़ियों को भी बाहर रखना पड़ रहा है।’
वेस्ट इंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने कहा,’ बीच के ओवरो में हमने धीमी बल्लेबाज़ी की, इससे मैच में फ़र्क पड़ा। हमें इसमें सुधार करना होगा। हमारे पास अच्छे गेंदबाज़ हैं, उन्हें भी अच्छा करना होगा। हम इस पर काम करेंगे और उम्मीद है कि अगले मैच में हम वापसी करेंगे।