नई दिल्ली, गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि पिछले तीन वर्षों में देश की सुरक्षा व्यवस्था काफी मजबूत हुई है और कानून व्यवस्था में सुधार आया है। बतौर गृह मंत्री अपने तीन साल के कामकाज का ब्यौरा देते हुए सिंह ने कहा कि हमने देश में आईएसआईएस को पांव नहीं जमाने दिये। उन्होंने कहा कि केंद्र-राज्य संबंधों को मजबूत बनाने की दिशा में भी हमने लगातार काम किया है।
मंत्रालय में अपने दोनों राज्यमंत्रियों-किरण रिजीजू और हंसराज अहीर के साथ संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नक्सली हिंसा में तीन साल में 25 फीसदी कमी आई है और 90 से ज्यादा आईएसआईएस के समर्थक पकड़े गये। उन्होंने कहा कि इस दौरान हिज्बुल के पांच आतंकवादियों को फांसी की सजा भी दी गयी और कड़ी कार्रवाई के चलते आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन की कमर टूट गयी है।