राज्य सरकारें, नीट के तहत, ग्रामीण विद्यार्थियों को दे सकती है आरक्षण: जेपी नड्डा
April 16, 2017
चेन्नई, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने आज कहा कि राष्ट्रीय अर्हता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) को तमिलनाडु में भी लागू किया जा रहा है और उन्होंने राज्य सरकार से ग्रामीण विद्यार्थियों को आरक्षण देने पर विचार करने को कहा। वह तमिलनाडु के संदर्भ में मेकिडल प्रवेश की अर्हता परीक्षा से छूट देने के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को इस संबंध में ग्रामीण विद्यार्थियों को आरक्षण देने की पूरी आजादी है। नड्डा ने कहा कि नीट पूरे देश में लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा, इसे तमिलनाडु में भी लागू किया जा रहा है। तमिलनाडु सरकार महसूस करती है कि ग्रामीण पृष्ठभूमि वाले नीट प्रवेश प्रक्रिया में समायोजित नहीं हो पायेंगे। उन्होंने कहा, उसके लिए मैंने उनसे कहा है कि राज्य बोर्ड के विद्यार्थियों या ग्रामीण पृष्ठभूमि के विद्यार्थियों के लिए उन्हें अपनी आरक्षण नीति रखने की पूरी आजादी है। नड्डा ने कहा कि जहां तक आरक्षण की बात है तो इस पर फैसला करना राज्य सरकार पर निर्भर करता है क्योंकि यह राज्य नीति कार्यक्रम है। वह ऐसे विद्यार्थियों को विशेष आरक्षण दे सकती है। तमिलनाडु सरकार तथा विपक्षी द्रमुक समेत कई राजनीतिक दल नीट के विरूद्ध हैं क्योंकि परीक्षा में शामिल होने वाले बड़ी संख्या में विद्यार्थी ग्रामीण क्षेत्रों से होते हैं और उन्हें कोचिंग क्लास की सुविधा नहीं मिल पाती है।