राम चरण अगली फिल्म में ग्रामीण अवतार में दिखेंगे

Ram-Charanचेन्नई,  तेलुगू फिल्म ध्रुव में खाकी वर्दी में नजर आने के बाद अभिनेता-निर्माता राम चरण अपनी आगामी फिल्म में पूरी तरह ग्रामीण अवतार में नजर आएंगे। यह सुकुमार द्वारा निर्देशित 1980 के दशक की प्रेम कहानी पर आधारित है। फिल्म का नाम अभी तय नहीं है। फिल्म की यूनिट से जुड़े एक सूत्र ने बताया, इस फिल्म के लिए वह पूरी तरह ग्रामीण बनने को तैयार हैं।

दर्शक राम चरण को नए अंदाज में देखेंगे और उन्हें उनका यह अवतार भी पसंद आएगा। यह ऐतिहासिक प्रेम कहानी है। मैत्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित फिल्म की नियमित शूटिंग जल्द शुरू होने की संभावना है। समन्था रुथ प्रभु को फिल्म की नायिका के तौर पर चुना गया है और वह पहली बार राम चरण के साथ दिखाई देंगी। फिल्म में जगपति बाबू द्वारा नकारात्मक भूमिका निभाने की संभावना है। देवी श्री प्रसाद धुनों की रचना करेंगे, जबकि रत्नवेलु इसका कैमरा संभालेंगे।

Related Articles

Back to top button