नई दिल्ली, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर के बयान पर बिना नाम लिए हुए चुटकी लेते हुए केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि सौ लंगड़े मिलकर एक पहलवान नहीं बन सकते।
पासवान ने अय्यर के उस बयान पर चुटकी ली है जिसमें उन्होंने कहा था कि राहुल को 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन करना चाहिए। अय्यर ने कहा था कि जैसे 2004 में सोनिया गांधी ने यूपीए के तहत कई मुद्दों से जुड़ी पार्टियों को एकजुट करने का काम किया था, वैसा ही कुछ इस वक्त राहुल गांधी को तुंरत करना चाहिए। इससे पहले आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव भी यूपी चुनाव के दौरान एसपी, बीएसपी और कांग्रेस को एक साथ मिलकर मोदी का मुकाबला करने की सलाह दी थी। लेकिन राजनीतिक महात्वाकांक्षा की वजह से लालू की ये सलाह यूपी में परवान नहीं चढ़ पाई।