रामस्टीन बेस में अफगान शरणार्थियों को ‘रेड मार्क’ किया गया हैः मार्क मिले

वाशिंगटन,  अमेरिका ने कहा है कि जर्मनी स्थिति रामस्टीन बेस में 30 हजार अफगान शरणार्थियों में से 200 को ‘रेड मार्क’ किया गया है।

ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल मार्क मिले ने शनिवार को फॉक्स न्यूज चैनल से कहा कि इन लोगों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है दो सौ लोगों को रेड मार्क किया गया है। ” इन लोगों के नाम की जांच की जा रही है तथा बायोमेट्रिक्स और उंगलियों के निशान मिलाए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति रेड मार्क किया जाता है, इसका मतलब है कि वह संघीय जांच के दायरे में है, लेकिन कई मामलों में जांच के बाद रेड मार्क को समाप्त कर दिया जाता है।

उन्होंने कहा कि अमेरिका अफगानिस्तान की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है। उनके मुताबिक तालिबान के 15 अगस्त को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर कब्जा करने और 31 अगस्त को अमेरिकी सैनिकों के वापस आने के बाद वहां गृहयुद्ध छिड़ने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button