रायबरेली, उत्तर प्रदेश में रायबरेली के मुंशीगंज में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में जल्द ही ओपन हार्ट सर्जरी की सुविधा उपलब्ध होगी।
एम्स के प्रवक्ता समीर शुक्ला ने बुधवार को बताया कि जल्द ही यहाँ ओपन हार्ट सर्जरी की सुविधाएं उपलब्ध होने वाली है। उन्होंने बताया कि यहां डायलेसिस की सुविधाए पहले से ही जारी है। इसके अलावा यहां सीटीवीएस विभाग में खून की नसों की तमाम बीमारियों का इलाज दवा और सर्जरी के माध्यम से होता है। यहां फेफड़ों और छाती की सर्जरी की भी सेवाएं है।
उन्होने बताया कि सीटीवीएस विभाग की इसी तरह की उपलब्धियों की कड़ी में एवी फिसचुला का प्रथम ऑपरेशन डॉ संकल्प की अगुवाई में सफलता पूर्वक किया गया है। इन बीमारियों के मरीज अब एम्स में उपचार और सलाह के लिए मिल सकते है।