रायबरेली, उत्तर प्रदेश में रायबरेली जिले के भदोखर इलाके में हुई सड़क दुघर्टना में बाइक सवार कांस्टेबल की मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भदोखर थाने में तैनात कांस्टेबल अमित परिहार बाइक पर सवार होकर कल देर रात मुंशीगंज किसी काम से जा रहा था । बीच तेज़ रफ़्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे वह खाई में गिर गयी और अमिल की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया।
उन्हेंने बताया कि प्रयागराज का रहने वाला था। अमित की बड़ी बेटी 9 वर्ष की खुशी और 7 वर्ष का बेटा खुश है। दिवंगत सिपाही के सम्मान में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की और अंतिम संस्कार के लिए पार्थिक देह प्रयागराज भेज दी गई।