राष्ट्र को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे देशवासी: पीएम मोदी

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा उन्हें उम्मीद है कि 130 करोड़ भारतीय अमृत महोत्सव मनाते हुए देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए निरंतर कड़ी मेहनत करते रहेंगे।

प्रधानमंत्री ने सोमवार को सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए कहा,“अगस्त महीने के साथ ही अमृत महोत्सव की शुरुआत हो गई है और इस महीने में हमने ऐसी कई घटनाएं देखी हैं जिन्होंने हर भारतीय को खुश कर दिया है। रिकॉर्ड संख्या में टीकाकरण हुए हैं और जीएसटी के ऊंचे आंकड़ों से आर्थिक गतिविधि में मजबूती के भी संकेत मिले हैं।”

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा,“न सिर्फ पी वी सिंधु ने पदक जीता जिसकी वह हकदार हैं, बल्कि हमने ओलंपिक में पुरुष और महिला हॉकी टीमों के ऐतिहासिक प्रयास भी देखे। मुझे भरोसा है कि 130 करोड़ भारतीय अमृत महोत्सव के आयोजन के साथ भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए कड़ी मेहनत जारी रखेंगे।”

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2022 में आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में देश देश में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button