Breaking News

राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने की मैनचेस्टर हमले की निंदा

नई दिल्ली,  राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने ब्रिटेन के मैनचेस्टर में हुए आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में भारत सरकार ब्रिटेन की जनता के साथ है। इस हमले में 19 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक घायल हो गए।

जानिये, आप स्वयं कैसे दूर कर सकतें हैं, अपने आधार कार्ड की गलतियां ?

राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने मंगलवार को ट्वीट संदेश में कहा, मैनचेस्टर विस्फोट के बारे में सुनकर गहरा धक्का लगा, मृतकों के परिवारों के लिए संवेदना और घायल लोगों के लिए प्रार्थना। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि संकट की इस घड़ी में भारत सरकार यूके की जनता के साथ है। उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कहा कि ब्रिटेन में एक संगीत समारोह में हुए विस्फोट में निर्दोष नागरिकों की मौत का समाचार सुनकर धक्का लगा है।

मायावती ने खोली, योगीराज की पोल, कहा-चल रहा है, अपराधियों का राज

मेरे संवेदना और प्रार्थना इस घटना से प्रभावित लोगों के परिवारों के साथ हैं। भारत के लोग इस कठिन समय में यूके के लोगों के साथ एकजुटता में खड़े हैं। उल्लेखनीय है कि सोमवार रात 10.35 बजे इंग्लैंड के मैनचेस्टर एरेना में एक पॉप कॉन्सर्ट के दौरान एक के बाद एक कई धमाके हुए। इन धमाकों में 19 लोगों के मौत की पुष्टि ब्रिटिश पुलिस ने की है, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने इन धमाकों को आतंकी घटना करार दी है।

योगी सरकार करा रही है, आजम खान के खिलाफ जांच