पटना, राष्ट्रपति चुनाव मे विपक्षी दलों ने एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के मुक़ाबले पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को मैदान में उतारकर चुनाव को रोचक बना दिया है. वहीं बिहार के सीएम नितीश कुमार के लिये परेशानी खड़ी कर दी है.
बीजेपी के केंद्रीय मंत्री का अजीब बयान- किसानों की कर्ज माफी को बताया फैशन
राष्ट्रपति चुनाव- विपक्ष ने चला बड़ा दांव, दलित महिला को बनाया उम्मीदवार
नितीश कुमार को अब इस बात का एहसास हो रहा है कि राष्ट्रपति चुनाव के लिये एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को उन्होने जल्दबाजी मे समर्थन दे दिया . जबकि उन्हे विपक्ष के उम्मीदवार का इंतजार करना चाहिये. समस्या यह है कि पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार हर मामले मे एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद पर भारी है. शैक्षिक योग्यता से लेकर प्रशासनिक, राजनैतिक अनुभव के मामले मे मीरा कुमार कहीं बेहतर उम्मीदवार हैं.
पदोन्नति में आरक्षण पर, सुप्रीम कोर्ट के प्रतिबंध के कारण, नया कानून बनाया जा रहा- अठावले
अमिताभ बच्चन को, भाजपा की हर मूर्खता में शामिल नहीं होना चाहिए: कांग्रेस
दूसरे, मीरा कुमार, नितीश कुमार के गृह राज्य की हैं, दलित हैं और महिला हैं और उनकी एक धर्म निरपेक्ष छवि है. अब नितीश कुमार कैसे कट्टर हिंदूवादी छवि के आरएसएस के सदस्य को समर्थन दे सकतें हैं, जब उनके सामने एक बेहतर उम्मीदवार है.