राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा,तालिबान में कोई बदलाव नहीं आया

वाशिंगटन,अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि उन्हें इस बात का विश्वास नहीं है कि पिछले 30 वर्षों में तालिबान में कोई बदलाव आया है और वह इस बात को लेकर भी निश्चित नहीं हैं कि यह संगठन अंतरराष्ट्रीय मान्यता चाह रहा है।

श्री बाइडेन ने एबीसी चैनल को दिए एक साक्षात्कार में कहा,“ नहीं, तालिबान में कोई बदलाव नहीं आया है, मेरा मानना है कि वे अपने अस्तित्व के संकट से गुजर रहे हैं और ऐसा प्रतीत नहीं होता है कि वे वैध सरकार के रूप में अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मान्यता दिए जाने के इच्छुक हैं,मैं इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हूं।”

उफा (रूस), 19 अगस्त (वार्ता) भारत के रविंदर को रूस के उफा में आयोजित जूनियर विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में 61 किग्रा फ्री स्टाइल वर्ग के फ़ाइनल में बुधवार को ईरानी पहलवान रहमान मूसा से 3-9 से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

रविंदर की फ़ाइनल बाउट के अलावा तीन अन्य भारतीय पहलवान कांस्य पदक के लिए उतरे। भारत के यश ने 74 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में किर्गिजिस्तान के पहलवान को 12-6 से , पृथ्वीराज पाटिल ने 92 किग्रा में रूस के पहलवान को 2-1 से और कुमार अनिरुद्ध ने 125 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में अजरबैजान के पहलवान के पहलवान को 7-2 से हराकर कांस्य पदक जीते।

इससे पहले गौरव बालियान ने मंगलवार को 79 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग और दीपक ने 97 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में कांस्य पदक जीते थे।

Related Articles

Back to top button