नयी दिल्ली, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रविवार को दो दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश जाएंगी।
राष्ट्रपति सचिवालय की विज्ञप्ति के अनुसार श्रीमती मुर्मू रविवार को लखनऊ में ‘यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023’ समापन सत्र में शामिल होंगी। श्रीमती मूर्मू शाम को लोक भवन, लखनऊ में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उनके सम्मान में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में शामिल होंगी।
इसके बाद अगले दिन सोमवार को श्रीमती मुर्मू बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ के 10वें दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगी। राजधानी दिल्ली लौटने से पहले श्रीमती मुर्मू वाराणसी जायेंगी, जहां वह बाबा विश्वनाथ तथा काल भैरव के दर्शन करेंगी और गंगा आरती में शामिल होंगी। राष्ट्रपति के गंगा आरती में शामिल होने के मद्देनजर 13 फरवरी की अपराह्न तीन बजे से शाम सात बजे तक अस्सी घाट से राजघाट के बीच गंगा में नौकायन बंद रहेगा। राष्ट्रपति के मंच से लगभग 20 मीटर की दूरी तक गंगा में आमजन की नावें नहीं खड़ी होगी।
राष्ट्रपति के आगमन के मद्देनजर बाबतपुर एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की जा रही है।