राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने इन बच्चों के परिजनों से की मुलाकात

नयी दिल्ली , राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने फिलीपींस-भारत बाल चिकित्सा लीवर प्रत्यारोपण कार्यक्रम के तहत भारत में ‘लीवर प्रत्यारोपण’ कराने वाले फिलीपींस के बच्चों के परिजनों से मुलाकात की।

श्री कोविंद ने ट्वीट कर कहा, “मुझे खुशी है कि भारत फिलीपींस के साथ मिल कर जनकल्याण और लोगों को जीवन देने वाली परियोजनाओं के विस्तार के काम में जुटा हुआ है। भारतीय चिकित्सा संस्थान फिलीपींस के चिकित्सा संस्थानों के साथ मिलकर इस तरह के प्रत्यारोपण में सफलता दर और लागत को कम करने का काम कर रहे हैं।”

गौरतलब है कि श्री कोविंद 17 से 21 अक्टूबर तक फिलीपींस की यात्रा पर हैं। यह यात्रा दोनों देशों के राजनयिक संबंधों की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ के अवसर पर हो रही है।

Related Articles

Back to top button