भुवनेश्वर/ब्रह्मपुर, राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द शुक्रवार को दो दिन के ओडिशा दौरे पर भुवनेश्वर पहुंचे। कोविन्द शनिवार को गंजाम जिले में गोपालपुर स्थित सेना के आर्मी एअर डिफेंस कॉलेज (एएडीसी) में एक समारोह में शामिल होंगे।
ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और प्रताप सारंगी, मुख्य सचिव ए के त्रिपाठी और पुलिस महानिदेशक बी के शर्मा ने यहां बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर कोविन्द का स्वागत किया।
अधिकारियों ने बताया कि पत्नी सविता कोविन्द के साथ यहां पहुंचने के तुरंत बाद राष्ट्रपति वायुसेना के हेलीकॉप्टर से गोपालपुर रवाना हो गए। वे रात्रि विश्राम वहीं करेंगे।
कोविन्द के साथ ही थलसेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत भी सेना के एएडीसी में आयोजित समारोह में शामिल होंगे। अधिकारियों ने बताया कि कोविन्द समारोह में आर्मी एअर डिफेंस कोर को ‘प्रेजिडेंट्स कलर्स’ सम्मान प्रदान करेंगे।
‘प्रेजिडेंट्स कलर्स’ किसी सशस्त्र बल संगठन के लिए सर्वोच्च सैन्य सम्मान है। इस सर्वोच्च पुरस्कार के लिए चयन शांति और युद्धकाल दोनों में प्रदर्शन और उपलब्धि के आधार पर किया जाता है।
सेना की सबसे युवा कोर में से एक ‘आर्मी एअर डिफेंस कोर’ को 25 साल से अधिक समय पहले ‘आर्टिलरी’ से पृथक कर अलग अस्तित्व दिया गया था। 2,700 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैले संस्थान में आधुनिक सुविधाएं, उपकरण और हथियार हैं।
वर्ष 1989 में एक स्वायत्त इकाई के रूप में स्थापित आर्मी एअर डिफेंस कॉलेज में एअर डिफेंस कोर के कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाता है। पूर्व में इसका नाम एअर डिफेंस एंड गाइडेड मिसाइल स्कूल एंड सेंटर था।
ब्रह्मपुर के पुलिस अधीक्षक पिनाक मिश्रा ने कहा, ‘‘राष्ट्रपाति के दौरे के मद्देनजर हमने व्यापक प्रबंध किए हैं।’’ उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए बलों की कम से कम 12 प्लाटून और 100 से अधिक पुलिस अधिकारी तैनात किए गए हैं।